सीबीएसई ने एससी-एसटी के लिए 24 गुना बढ़ाया परीक्षा शुल्क
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा शुल्क में भारी भरकम बढ़ोतरी कर दी है। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के छात्रों को अब जहां 24 गुना अधिक परीक्षा शुल्क देना होगा, वहीं सामान्य वर्ग के छात्रों को भी पहले के मुकाबले दोगुना अदा करना होगा। अधिसूचना जारी हो गई है। लिहाजा इसी सत्र से छात्रों को 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पंजीकरण कराने के लिए बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा।
सीबीएसई के आदेश के अनुसार एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को अब पांच विषय के पेपर के लिए 50 रुपये के स्थान पर 1,200 रुपये (24 गुना) परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं सामान्य वर्ग के छात्रों को 750 की जगह 1500 रुपये शुल्क देना होगा। एससी व एसटी के छात्रों को अतिरिक्त पेपर के लिए 300 रुपये अलग से देने होंगे, जबकि, पहले कोई शुल्क नहीं देना पड़ता था। वहीं सामान्य वर्ग के छात्रों को भी अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले इन्हें 150 रुपये देने होते थे।
10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण नौवीं में होता है और 12वीं के लिए छात्रों का पंजीकरण कक्षा 11 में होता है। बोर्ड ने स्कूलों को आदेश दिया है कि यदि किसी स्कूल में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो वहां छात्रों से बढ़ा हुआ शुल्क वसूल कर लिया जाए। अंतिम तिथि तक शुल्क जमा नहीं करने वाले छात्रों का पंजीकरण नहीं होगा। बोर्ड ने 100 फीसद दृष्टिबाधित छात्रों को राहत दी है।