शिक्षक मोबाइल में व्यस्त, बच्चे खेलने में मस्त
जागरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज:सरकार परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा का स्तर उठाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है, लेकिन जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से सरकार के प्रयास पर पानी फिर जा रहा है। कहीं शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, तो कहीं कमरों में बैठकर मोबाइल चला रहे हैं। ऐसे में बेहतर शिक्षा प्रणाली की कैसे उम्मीद की जा सकती।‘जागरण’टीम ने बुधवार को कुछ विद्यालयों का हाल जाना। प्रस्तुत है आंखों देखी हाल।
समय-12:10 बजे
स्थान- प्राथमिक विद्यालय अड्डा बाजार
प्रधानाध्यापक ¨वध्याचल चौधरी मोबाइल चला रहे थे और बच्चे आपस में बात कर रहे थे। चार शिक्षकों में सभी मौजूद रहे। विद्यालय में 144 में 115 छात्र मौजूद रहे। परिसर गंदा था तो, हैंडपंप के पास कूड़े का अंबार लगा रहा। बच्चों ने बताया कि रसोइया भोजन खिलाकर चली गई है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों को दूध नहीं दिया गया है। शौचालय से दुर्गंध निकल रहा था।