विद्यालय में अनियमितता देख भड़के बीएसए
जागरण संवाददाता, कोल्हुई, महराजगंज: मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जगदीश शुक्ल ने रामहर्ष दास सरस्वती मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय मुड़ली, देवदह का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में टूटा शौचालय व महज कर्मचारी और चार बच्चों की मात्र उपस्थिति देख भड़क उठे। उनके पूछे जाने पर कर्मचारी प्रबंधक और प्रधानाचार्य का पता नहीं बता सके। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने मुड़ली जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया और साथ ही भौतिक सत्यापन भी किया। मौके पर पहुंचकर शौचालय की व्यवस्था को देखकर मातहतों को डांट लगाई। डोर टू डोर कमरों का अवलोकन किया। बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी। भोजन बनाने के लिए रसोइयों की भी व्यवस्था नहीं थी । बीएसए ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय का भौतिक सत्यापन और विद्यालय का निरीक्षण करने आया था। जिसकी जांच अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल कर रहे हैं। जल्द ही जांच आख्या की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।