स्कूलों में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी, बच्चों को खिलाई दवा
जागरण संवाददाता, सहजनवां, गोरखपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत शुक्रवार से एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने के लिए अभियान शुरू किया गया। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों तथा परिषदीय विद्यालयों पर स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे। स्वास्थ्य कर्मियों ने स्कूली बच्चों को विद्यालय में ही दवा खिलाई। साथ ही बीमारी से बचने के उपाय भी सुझाए।
पाली ब्लाक के ठर्रापार सीएचसी पर अभियान का शुभारंभ करते हुए अधीक्षक डा. सीपी मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर छह से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को 400 एमजी एल्बेंडाजोल का एक टेबलेट खाना खाने के उपरांत देना है। बच्चे दवा की खुराक खाने से किन्हीं कारणों से वंचित रह जाते हैं तो उनको चार सितंबर के बीच दवा की खुराक देनी है। ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तिवरापन सहित अनेक विद्यालयों पर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने दवा पिलाई। सहजनवां ब्लाक के भी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर दवा पिलाई गई। डा. प्रमोद, डा. राजन यादव, डा. कुनाल सहायक श्रीवास्तव, डा. बी राय आदि ने सहभागिता निभाई। इसके अलावा सीएचसी ठर्रापार पर दस्तक अभियान को लेकर बैठक भी की गई।
पाली ब्लाक के तिवरान में बच्चों को जागरूक करते स्वास्थ्य कर्मी ’ जागरण
छात्रों से उठवाया जा रहा चूल्हा व गैस सिलेंडर
जासं, सहजनवां, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधा देकर सरकार अच्छी शिक्षा देने पर जोर दे रही है, लेकिन सुधार होते नहीं दिख रहा है। पाली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कुआबार के बच्चों से चूल्हा तथा गैस सिलेंडर उठवाया जा रहा है। बच्चे अपने से अधिक के वजन का सिलेंडर ग्राम प्रधान के घर से स्कूल तक ले जा रहे हैं। इसकी फोटो जिम्मेदार अफसर तक पहुंचने के बाद भी वे चुप्पी साध रखे हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अनीता मिश्र ने कहा कि अवकाश पर रहने के कारण बच्चों से सिलेंडर उठवाने की की जानकारी नहीं है। बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
गैस चूल्हा लेकर जाते विद्यालय के छात्र
गैस सिलेंडर लेकर जाते प्रावि कुआबार के मासूम छात्र ’ जागरण
’>>राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत चार सितंबर तक लगातार चलेगा अभियान
’>>आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में दिए गए निरोग रहने के टिप्स
शिक्षक दिवस के नाम पर बच्चों से जबरन वसूल रहे पैसा
खजनी, गोरखपुर : खजनी क्षेत्र के बंगला पांडेय स्थित एक पब्लिक स्कूल के बच्चों से शिक्षक दिवस के नाम पर जबरन सौ रुपये की वसूली की जा रही है। बच्चे यदि पैसा देने में असमर्थता जता रहे हैं तो उन्हें अन्य के सामने बेइज्जत किया जा रहा है। एक अभिभावक ने बताया हमारे दो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, जिनसे विद्यालय प्रबंधन पैसे के लिए लगातार दबाव बना रहा है।