एसडीएम ने किया निरीक्षण, मिलीं खामियां
जासं, बढ़या, इटवा, सिद्धार्थनगर: एसडीएम त्रिभुवन द्वारा बढ़या स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान तमाम प्रकार की खामियां मिली। शिक्षामित्र अब्दुल रहमान अनुपस्थित मिले, जो कि बीते पन्द्रह दिनों से विद्यालय से गैरहाजिर चल रहे हैं।सहायक अध्यापक अजब सिंह, सहायक अध्यापक सुभाष्कर तिवारी व शिक्षामित्र उदयभान उपस्थित मिले। इस दौरान एसडीएम ने पन्द्रह दिनों से अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्र का वेतन काटने के साथ कठोर कार्रवाई की बात कहते हुए कहा कि इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। विद्यालय में कुल पंजीकृत 103 बच्चों में से मात्र 55 बच्चे उपस्थित मिले। जिस पर एसडीएम ने अध्यापकों को उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि अभिभावकों की नियमित बैठक कराएं।
एसडीएम द्वारा एमडीएम का रजिस्टर मांगने पर सहायक अध्यापक द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुस्तफा हुसैन रजिस्टर लेकर ऑडिट कराने चले गए हैं। प्रधानाध्यापक द्वारा लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया।साथ ही उन्होंने कहा कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिला तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम त्रिभुवन द्वारा मौजूद बच्चों से प्रश्न पूछ कर शिक्षा की गुणवत्ता भी जांची गयी।कक्षा पांच के बच्चे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का नाम भी नहीं बता पाए।