अंग्रेजी स्कूलों में पदस्थापन के लिए शिक्षक संगठन आंदोलित
जासं, सिद्धार्थनगर: शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपदीय कार्यकारिणी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। इसे लेकर संगठन आंदोलित है और विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है।
संगठन के जिलाध्यक्ष विनय कांत मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों मेरिट के हिसाब से काउंसलिंग कराकर पदस्थापन किया जाए।
इसके साथ ही शिक्षक नेता ने यह भी मांग की है कि गत वर्ष 2018-19 के जिन स्कूलों में अभी तक सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों का पद रिक्त रह गया है, उन्हें भी इस सूची में शामिल करके वहां भी जिम्मेदारों की तैनाती की जाए, ताकि गरीब, भूमिहीन खेतिहर मजदूर और दिहाड़ी मजदूरों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें।
ज्ञापन में संगठन ने अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों को किसी अन्य स्कूल का प्रभार दिए जाने पर चिंता जताई है। ज्ञापन में कहा गया है कि इससे शासन की मंशा का मखौल उड़ता है और गरीबों के बच्चों कर साथ छलावा होता है। शिक्षकों को प्रान आवंटन को जबरिया न थोपे जाने की मांग भी ज्ञापन का अभिन्न हिस्सा है। इसके साथ ही प्रेरणा ऐप के विषय में कहा गया है कि जब किसी भी विभाग में उपस्थिति जांचने की ऐसा व्यवस्था नहीं है तो फिर शिक्षकों के साथ भी ऐसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय सिंह, वकील प्रसाद महामंत्री, कोषाध्यक्ष रामानुज पांडेय, पवन उपाध्याय, संजय यादव, विपिन, राज, पवन जायसवाल, रामराज पांडेय और संतोष पांडेय आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।