एमडीएम में गोलमाल प्रधानाध्यापक निलंबित
जासं, रायबरेली : एमडीएम में गोलमाल और स्कूल से गायब रहना प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया। बीईओ के जांच आख्या के बाद बीएसए ने निलंबित कर दिया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
डलमऊ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 29 अगस्त को भेजी जांच आख्या में प्राथमिक विद्यालय मलपुरा के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह पर तमाम अनियमितताओं में दोषी बताया है। इसमें 17 अगस्त को हुई जांच में खेल सामग्री का क्रय नहीं होना, शिक्षक डायरी नहीं बनाने, पूर्व में 20 जुलाई के निरीक्षण में हस्ताक्षर कर गायब रहने, 17 अगस्त की उपस्थिति पंजिका का कॉलम खाली रखने, एमडीएम में अधिक छात्र संख्या दर्शाने आदि खामियां मिलने की बात कही गई है। बीएसए पीएन सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। साथ ही अमावां खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है।