मध्याह्न् भोजन में मिला कीड़ा, छात्रों ने फेंकी खीर
जागरण संवददाता, गोरखपुर : व्यवस्था बदलने के बाद भी परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को गुणवत्तापरक मध्याह्न् भोजन नहीं मिल पा रहा। प्राथमिक विद्यालय तुलसीराम प्रथम में खीर में कीड़ा मिलने का मामला प्रकाश में आया है। अधिकतर छात्रों ने खीर फेंक दिया। कुछ दिन पहले छात्रों ने राजमा-चावल में भी कीड़ा मिलने का आरोप लगाया था।
कीड़ा मिलने की सूचना पर शिक्षक भी तनाव में आ गए। शिक्षकों ने छात्रों को खीर खाने से मना कर दिया और आनन-फानन उसे फेंकवा दिया। मामला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल नगर शिक्षा अधिकारी ब्रrाचारी शर्मा और समन्वयक दीपक पटेल को मौके पर भेज दिया। हालांकि, राजमा-चावल में कीड़ा मिलने की शिकायत मध्याह्न् भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था अक्षयपात्र फाउंडेशन से की गई थी, लेकिन भोजन की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।
जांच के दौरान अधिकारियों ने छात्रों के सामने खाई खीर : मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच के दौरान छात्रों के सामने ही कुछ बची हुई खीर को खाई। उन्होंने छात्रों को बताने की कोशिश की कि खीर खाने से स्वास्थ्य पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ेगा। फिलहाल, अभी उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को नहीं सौंपी है। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फाउंडेशन से भी जवाब-तलब किया जाएगा।