मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान बीएसए पर गिर सकती गाज
जागरण संवाददाता, कसया, कुशीनगर : कुशीनगर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर बीएसए की गाड़ी से पहुंचे साल्वर के नकल कराए जाने के प्रयास की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सीएम ने डीएम कुशीनगर को 48 घंटे के भीतर जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मामला 18 नवंबर 2018 का है। मामला सामने आया, पर मैनेज के खेल के चलते दब गया। कसया स्थित धर्मोदय विद्या विहार में टीईटी परीक्षा की दूसरी पाली में बीएसए रमेश कुमार निरीक्षण में पहुंचे थे। बीएसए की गाड़ी से उतरा एक व्यक्ति परीक्षा कक्ष संख्या नौ में जाकर एक छात्र को नकल कराने लगा। कक्ष निरीक्षक ने उसे पकड़ा तो विवाद हो गया। मौका देख साल्वर भाग निकला। मामले को लेकर हंगामा हो गया। केंद्र प्रभारी ने मामले से डीएम को अवगत कराया। डेढ़ घंटे तक बीएसए व साथ गया स्टाफ परीक्षा केंद्र पर फिर थाने में पुलिस निगरानी में बैठाए गए थे। डीएम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय को मौके पर भेज जांच सौंपी। केंद्र प्रभारी ने थाना में मामले में तहरीर भी दी थी। अब इस मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री लेने की बात पता चली। डीएम ने कहा कि यह मेरे भी संज्ञान में आया था, पता किया हूं अभी इस संबंध में कोई निर्देश कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं सांसद विजय दुबे ने कहा कि मुङो भी लोगों ने बताया है। अधिकारियों से बात किया हूं, लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं है।