प्रदर्शनी से बच्चों में विकसित होगी वैज्ञानिक सोच
महराजगंज: भारत सरकार के विज्ञान व प्रोद्यौगिकी मंत्रलय द्वारा संचालित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने बस में मौजूद प्रदर्शनी को देखा। जिज्ञासा भरे छात्रों से अध्यापकों से सवाल जवाब भी किए। प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह ने कहा कि विज्ञान सम्पूर्ण संसार के लिए वरदान है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी, देश विकास के क्षेत्र में बढ़ेगा। विज्ञान बस के आर्डीनेटर मेंहदी हसन आलम खान सहयोगी जगत राम ने बस में लगे माडल वर्षों से जल संरक्षण, बुलेट ट्रेन, भांप के इंजन, मिसाइल, भूकंपरोधी मकान, चंद्रमा की कलाएं, पीएसएलबी माइक्रो एम्पीयर मीटर आदि के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मौसम, रियाज अहमद, सुधाकर राय सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।