प्रेरणा एप लागू करने के बारे में शिक्षकों को दी जानकारी
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 5 सितंबर से प्रेरणा एप द्वारा शिक्षकों की हाजिरी लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए शुक्रवार को जनपद के समस्त संकुल प्रभारियों की बैठक कर प्रेरणा एप की जानकारी दी गई।
बीडीओ कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में बीएसए राम सिंह ने कहा कि विद्यालयों में एमडीएम योजना में मीनू का सौ फीसद अनुपालन में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कहा कि 5 सितंबर से प्रेरणा एप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही प्रार्थना स्थल पर बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम के समय बच्चों की उपस्थिति आदि को अपलोड किया जाना है। इसके पूर्व सारी तैयारी पूर्ण की जानी है।
जिला समन्वयक एमडीएम धर्मप्रकाश श्रीवास्तव ने एंड्रायड सेट पर प्रेरणा एप अपलोड करने तथा प्रतिदिन सूचना देने की प्रक्रिया विस्तार से बताई। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी विद्यालयों में मीना मंच का गठन कर सक्रिय करने, एसएमसी बैठक नियमित रूप से करने, मीना रेडियो प्रसारण बच्चों को सुनाने आदि का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा नागेंद्र प्रताप सिंह सहित बीईओ सीमा पांडेय, रीता गुप्ता , एसपी सिंह, धीरेंद्र त्रिपाठी, सीबी पांडेय, गोपाल जी मिश्र आदि मौजूद रहे।