छात्र नदारद तो कहीं शिक्षक मिले गायब
जासं, घोसियारी, बांसी, सिद्धार्थनगर : प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का शासकीय प्रयास जिम्मेदारों की ढीली नकेल से खेसरहा विकास खंड में पूरी तरह फेल ही होता नजर आ रहा है। अधिकांश स्कूलों मे या बच्चे ही नहीं दिखाई पड़ते और जहां बच्चे दिखाई पड़ते हैं वहां शिक्षक ही नदारद रहते हैं।
समय 8.15 प्राथमिक विद्यालय पड़री: खेसरहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पड़री मे 8.15 पर कुल नामांकन 19 जिसमें 7 छात्रों की उपस्थिति रही। प्रधानाध्यापक अनूप कुमार व सहायक अमरदीप मौर्या उपस्थित रहे। कम नामांकन पर प्रधानाध्यापक कोई जवाब नहीं दे सके ।
समय 8.30 प्राथमिक विद्यालय कुर्थिया: प्राथमिक विद्यालय कुर्थिया मे सुबह 8.30 पर केवल सहायक व शिक्षामित्र ही उपस्थित मिली। यहां कुल 102 छात्रों का नामांकन है पर छात्रों की उपस्थिति शून्य रही। प्रधानाध्यापक दिनेश चद्र भी विद्यालय पर नहीं मिले। परिसर में बरसात के कारण जलजमाव है।
समय 8.50 विद्यालय भलुहा: प्राथमिक विद्यालय भलुहा खदरगड्डी मे प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद कक्षा में पढाते मिले। जबकि यहां तैनात शिक्षामित्र रिजवाना खातून, सुनीता उपाध्याय व चन्द्र जीत यादव स्कूल से नदारद थे। 101 छात्र स्कूल में पंजीकृत हैं जिसमें 15 की ही उपस्थिति रही ।
समय 9 बजे प्राथमिक विद्यालय खदरगड्डी: प्राथमिक विद्यालय खदरगड्डी में पहुंचने पर बच्चे अपनी कक्षा में बैठे मिले। प्रधानाध्यापक विवेक कुमार व सहायक अध्यापक विवेक कुमार चौरसिया एक कमरे में बैठे रजिस्टर में कुछ मिलान कर रहे थे । यहां ड्रेस वितरण तो हो गया पर अधिकांश बच्चों के ड्रेस फटे मिले । बच्चों से फटी शर्ट पर जब पूंछा गया तो बताया कि कपड़े ठीक नहीं थे तुरंत फट जा रहे हैं ।