प्रेरणा एप के खिलाफ अध्यापक लामबंद
जासं, रायबरेली : परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा एप लागू किए जाने के खिलाफ शिक्षक लामबंद होने लगे हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें खामियों को दूर करने और संबंधित अधिकारियों को भी शामिल करने की मांग की।
शिक्षकों का कहना है कि पांच सितंबर से इसे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चस्थ नीति निर्माता अधिकारियों और उनके संरक्षण में चलने वाले एनजीओ आधारित व्यवस्था है। षडयंत्र के तहत शिक्षकों को बदनाम करने की कोशिश है। सभी ने एक स्वर में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को भी जोड़ने की मांग की। कहा कि एप में तमाम खामियां हैं। जिसे दूर करने के बाद लागू किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, गौरव त्रिपाठी, संजय कनौजिया आदि मौजूद रहे।