प्राथमिक विद्यालय में बेहोश हो गया छात्र
जागरण संवाददाता, धर्मसिंहवा: थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेंहदूपार में शुक्रवार को अजीत कुमार कक्षा तीन पुत्र विरेंद्र स्कूल में ही बेहोश हो गया। विद्यालय में अफरातफरी मच गई। विद्यालय प्रबंधन के लोगों ने छात्र का उपचार कराते हुए उसे वापस परिजनों के साथ घर भेज दिया।
नकली तेल-स्टीकर के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
बखिरा : नकली तेल-स्टीकर के मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बीते बुधवार को दरभंगा(बिहार)से आई एक टीम व बखिरा पुलिस ने बखिरा में एक व्यापारी के घर पर छापा मारकर भारी मात्र में नकली तेल, खाली शीशी और स्टीकर बरामद किया था।