गंदे पानी से तीन दिन परेशान रहे विवि शिक्षक
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरापुरी कॉलोनी में रह रहे शिक्षकों को लगातार तीन दिन तक पानी की समस्या से जूझना पड़ा। उनके घरों में पानी तो आता रहा लेकिन वह इतना गंदा था कि उसे इस्तेमाल करना संभव नहीं था। इसे लेकर शिक्षकों में खासी नाराजगी देखी गई। शिक्षकों के कड़े विरोध के बावजूद तीन दिन की सांसत के बाद शुक्रवार की देर रात साफ पानी की आपूर्ति शुरू हो सकी।
हुआ यूं कि बुधवार को विश्वविद्यालय की पानी की पाइप लाइन जमीन के नीचे फट गई। शिक्षकों ने इसे लेकर इंजीनियरिंग विभाग में शिकायत की, बावजूद इसके उसे ठीक नहीं किया गया। गुरुवार तक जब गंदा पानी आता रहा तो शिक्षकों की नाराजगी चरम पर पहुंच गई। हंिदूी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल राय ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से खुलकर कहा कि आखिर कब तक शिक्षकों के परिवार विश्वविद्यालय की जर्जर व्यवस्था की त्रसदी ङोलते रहेंगे। बावजूद इसके शुक्रवार को भी जब गंदा पानी आता रहा तो प्रो. राय, प्रो. विमलेश मिश्र और प्रो. दीपक त्यागी इंजीनियरिंग विभाग में पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराया। तब जाकर शुक्रवार की देर शाम साफ पानी की आपूर्ति बहाल हो सकी। इंजीनियरिंग विभाग ने बताया कि पाइप लाइन काफी नीचे से फटी थी, जिसे ठीक कराने में समय लग गया। इसे लेकर प्रो. अनिल राय ने कहा कि यह दुख की बात है कि मूलभूत समस्याओं को लेकर भी कुछ गिने-चुने लोग ही आवाज उठाते रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसी समस्याओं को रोकने के लिए स्थायी समाधान खोजना होगा।