शिक्षक की मौत से परिजन नाराज, उत्पीड़न का आरोप
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के चरगांवा निवासी शिक्षक अशोक कुमार की बुधवार की सुबह मौत हो गई। शिक्षक की मौत होने पर परिजनों के साथ पहुंचे साथी शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है । मृत शिक्षक के बेटे नवीन कुमार ने कहा कि उनके पिता अशोक कुमार फरेंदा के प्राथमिक विद्यालय ताल्ही में तैनात थे। वह 23 अप्रैल से सात मई तक मेडिकल अवकाश पर थे। उनका मेडिकल अवकाश भी स्वीकृत था। 30 अप्रैल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया और उनका वेतन रोक दिया गया । उनके अवकाश पर रहने व बीमार होने की सूचना बीएसए को दी गई, उसके बाद भी उनका वेतन बाधित रहा। 29 जुलाई को वेतन बहाली के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । वेतन बाधित होने से परिवार के लोग कर्ज लेकर उनका इलाज करवा रहे थे। आर्थिक तंगी के कारण उनकी जीवन रक्षक दवा नहीं नहीं मिल पा रही थी । जिससे बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष फरेंदा आशुतोष सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।