विवाद के आरोप में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका निलंबित
संसू, बलरामपुर : साथी शिक्षकों से अभद्रता व विवाद करना सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बांसेडीला की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रवीन बाला को महंगा पड़ गया। बीएसए हरिहर प्रसाद ने शिकायतों की जांच व ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर ब्लॉक संसाधन केंद्र श्रीदत्तगंज में संबद्ध कर दिया है। बीएसए ने बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रवीन बाला व सहायक अध्यापिका के विवाद की सूचना मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई गई थी। ग्रामीण विजय , मेलाराम, सौरभ, सालिकराम व शारदा ने बयान दिया कि विद्यालय में आई हैं, तबसे आए दिन साथी शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों से विवाद करती हैं। अपशब्दों से क्षुब्ध सहायक अध्यापिका सविता ने भी विद्यालय में कार्य न करने की शिकायत की थी।