अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा साल्वर गिरफ्तार
जासं., गोरखपुर : एसटीएफ की गोरखपुर फिल्ड इकाई ने बेलीपार क्षेत्र में नौसढ़ चौराहे पर स्थित ई परीक्षा केंद्र पर वास्तविक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा में शामिल एक साल्वर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कूट रचित प्रवेश पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने उसे बेलीपार पुलिस के हवाले कर दिया है।
आरोपित की पहचान गया, बिहार के फतेहपुर थाना क्षेत्र के यशपुर निवासी नवलेश कुमार के रूप में हुई है। नौसढ़ चौराहे पर स्थित स्वास्तिक आन लाइन परीक्षा केंद्र पर एसएससी की परीक्षा चल रही है। एसटीएफ के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को मंगलवार को दूसरी पाली की परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह साल्वर के परीक्षा में शामिल होने की सूचना मिली थी। उनके निर्देश पर गोरखपुर फिल्ड यूनिट के इंस्पेक्टर सत्या प्रकाश सिंह, सिपाही यशवंत सिंह, महेंद्र प्रताप और अनूप राय के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। केंद्र संचालक की मदद से छात्रों के प्रवेश पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्होंने साल्वर को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर बेलीपार थाने में उसके विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मदद से कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और परीक्षा गोपनीयता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
पूछताछ में पता चला है कि गया, बिहार के ही तेतरिया बाजार निवासी रविशंकर कुमार की जगह वह परीक्षा दे रहा था। उसके पास से रवि शंकर कुमार के नाम का ड्राइ¨वग लाइसेंस भी बरामद हुआ है। साल्वर के साथ रविशंकर भी परीक्षा केंद्र पर आया था, लेकिन उसके पकड़े जाने के बाद रवि शंकर वहां से फरार हो गया।
50 हजार रुपये में तय हुआ था सौदा
पकड़ा गया साल्वर, पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। पूछताछ में उसने बताया कि रविशंकर और उसका गांव अगल-बगल है। अपनी जगह परीक्षा में बैठने के लिए उसने सीधे उससे संपर्क किया था। 50 हजार रुपये में परीक्षा में बैठने का सौदा हुआ था। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रविशंकर ने और भुगतान करने की बात कही थी। आरोपित ने बिहार में सक्रिय साल्वर गैंग के कई सदस्यों से संपर्क होने की बात कबूल की है।