कृमि मुक्ति दिवस को लेकर गंभीर रहें
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले में 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए केएमसी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एडी हेल्थ कौशल त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर गंभीर रहे। कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। कार्यक्रम से जुड़े विभाग से समन्वय स्थापित कर सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि जो 29 अगस्त को दवा खाने से जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 30 अगस्त से चार सितंबर तक दवा खिलाई जाएगी।अभियान में एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय ने कहा कि कृमि संक्रमण से बवाव के लिए हर साल फरवरी और अगस्त महीने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अल्बेंडाजोल की खुराब बच्चों को दी जाती है। एक से दो साल तक के बच्चें को अल्बेंडाजोल की आधी गोली और दो साल से ऊपर के बच्चों को अल्बेंडाजोल की पूरी गोली जाती है।