प्रशिक्षण में बताया गया फार्म भरने का तरीका
जासं, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बाह्य मूल्यांकन के बारे में दिशा-निर्देश देने के साथ बारीकियां बताई गई। फार्म भरने के तरीके बताने के साथ समय अंदर जमा करने पर जोर दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान शाला सिद्धि का प्रोफार्मा सभी शिक्षकों को दिया गया। सभी से तीन दिन के अंदर भरकर जमा करने को कहा गया। प्रशिक्षक दिनेश दुबे ने बताया कि शाला सिद्धि का प्रोफार्मा काफी महत्वपूर्ण है। इसे बिना किसी त्रुटि के समय से भरकर संकुल के माध्यम से बीआरसी पर जमा कराएं। उन्होंने कहा स्कूलों का बाह्य मूल्यांकन व स्वयं मूल्यांकन ही संपूर्ण प्रक्रिया है। दोनों उपागम सहक्रिया के रूप में कार्य करते हैं। स्कूलों द्वारा प्रयुक्त नवाचारी, सृजनात्मक और उत्तम विधियों को उजागर करना इस मूल्यांकन का मुख्य उदेश्य है। सह ट्रेनर राममिलन ने कहा कि शाला सिद्धि का फॉर्मेट सावधानी पूर्वक विद्यालय पर भरें। संबंधित फार्म तीन दिन के अंदर बीआरसी पर जमा करा दें। प्रशिक्षण में ब्लॉक क्षेत्र के न्याय पंचायतवार चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज ने भाग लिया। जिसमें नसीम अहमद, इम्तियाज हुसैन, रामनारायण दुबे, जियाफत हुसैन फारुकी, अर¨वद अग्रहरि, मोहम्मद इसराइल आदि शामिल रहे।