असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की अधियाचन प्रक्रिया शुरू
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्रदेश के सहायताप्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा निदेशालय में महीनों से रुकी अधियाचन जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेशभर के अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पद, आरक्षण का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। सारी प्रक्रिया पूरी करके निदेशालय उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में भर्ती विज्ञापन निकालने के लिए अधियाचन भेजेगा।
मौजूदा समय निदेशालय में अलग-अलग विषयों के 2500 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए अधियाचन तैयार किया जा रहा है। निदेशालय को जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही अधियाचन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग भेजना था लेकिन, स्थायी निदेशक के न होने से अधियाचन प्रक्रिया ठप रही। सहायताप्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के अलग-अलग विषयों के 3870 पद खाली हैं। पद भरने के लिए निदेशालय ने रिक्तियां मंगा ली थी। इसकी जांच प्रक्रिया पूरी करके अधियाचन तैयार करना है। निदेशालय की पूर्व निदेशक डॉ. प्रीति गौतम के समय प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन, उनके 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर सारा काम रुक गया। डॉ. प्रीति के बाद डॉ. ओपी शाही व डॉ. अमित भारद्वाज ने कार्यवाहक निदेशक का पदभार ग्रहण किया लेकिन, उन्होंने अधियाचन की प्रक्रिया में हाथ नहीं लगाया। जब डॉ. वंदना शर्मा निदेशक बनीं तो उन्होंने अधियाचन की रुकी प्रक्रिया शुरू करा दी। डॉ. वंदना का कहना है कि अधियाचन का काम शुरू कर दिया गया है। अभी पुरानी आरक्षण नीति पर अधियाचन तैयार किया जा रहा है। सारी प्रक्रिया पूरी करके एक माह के अंदर उसे जारी कर दिया जाएगा।