प्रेरणा एप का शिक्षा मित्रों ने किया समर्थन
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: प्रेरणा एप लागू होने से पहले ही शिक्षक संघ का विरोध शुरू हो चुका है पर शिक्षा मित्र इस एप का समर्थन करने का निर्णय लिया है। उपरोक्त बातें आदर्श शिक्षक-शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कही।
कहा कि प्रेरणा एप से निश्चय ही बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार, शिक्षकों की कार्यप्रणाली की हकीकत समेत कई ¨बदुओं पर पारदर्शी व्यवस्था होने में मील का पत्थर साबित होगा। इस एप से शिक्षकों की कम, शिक्षा मित्रों की भूमिका भी स्पष्ट हो सकेगी। स्कूल खोलने व बंद करने वालों की सच्चाई भी पता चलेगी। शिक्षक संघ द्वारा विरोध किया जाना न्याय संगत नहीं है।