शिक्षकों को संचारी रोग से बचाव की दी गई जानकारी
जागरण संवाददाता, मिठौरा बाजार, महराजगंज : स्थानीय बीआरसी सभागार में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत परिषदीय शिक्षकों को जागरूक किया गया । इस दौरान बीपीएम नवनीत उपाध्याय ने कहा कि इंसेफ्लाइटिस एक खतरनाक बीमारी है, इसमें बचाव ही सबसे कारगर उपाय होता है। हमें इंसेफेलाइटिस से बचने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। घर के आस पास गंदा पानी जमा होने, गंदगी फैलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है और इंसेफेलाइटिस मच्छरों से ही फैलती है। सीएचसी अधीक्षक मिठौरा डा. श्याम बाबू, यूनिसेफ के अखिलेश पांडेय ने कहा कि सायं के समय बच्चों को पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहनाएं, मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें । साथ ही घर के आस पास गंदा पानी न जमा होने दें, साफ सफाई के प्रति सभी सजग रहें। जिससे इस बीमारी को मात दिया जा सके । इस तरह के लक्षण दिखते ही सबसे पहले मरीज को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ही ले जाएं और इलाज कराएं । इस अवसर पर अभय कुमार दुबे, मनोज कुमार, अश्वनी पटेल, सुरेंद्र, सुषमा निगम, मुकेश सिंह, सर्वेश शर्मा, गोपाल, राकेश कुमार, हेमन्त, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।