महराजगंज : ब्लॉक संसाधन केंद्र नौतनवा में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक हुआ सम्पन्न
मिशन शिक्षा कायाकल्प के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से जनपद में चल रहे ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम पर आधारित नौतनवां ब्लॉक के प्रा0 वि0 के सभी प्रधानाध्यापक / इंचार्ज के साथ उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन ब्लाक संसाधन के सभागार मे खंड शिक्षा अधिकारी श्री तारकेश्वर पांडेय जी की अध्यक्षता में किया गया।
प्रथम के जिला समन्वयक रंजीत वर्मा ने कहा कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में पुनः ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा । इस कार्यक्रम जो शिक्षक 1-2 का प्रशिक्षण लिए थे , इस सत्र मे 2-3 के साथ शिक्षण कार्य करेंगे और जो शिक्षक 3,4,5 का प्रशिक्षण लिए थे , वो 4व 5 के बच्चो के साथ शिक्षण कार्य करेंगे ।पिछले सत्र का टी एल. एम प्रयोग किया जाएगा । विद्यालय में हिंदी,गणित विषय में जो पिछले सत्र की एंडलाइन को इस सत्र का बेसलाइन मानकर स्तरानुसार शिक्षण कार्य करेंगे। । टी एल एम का कक्षा शिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रयोग करें इससे बच्चों को करके सीखने का अवसर मिलेगा और उनमें समझ का विकास होगा डी आर पी अजय कुमार सिंह व अश्वनी कटियार ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय समय सारणी में शिक्षा कायाकल्प कार्यक्रम के लिए तीन घंटे हिन्दी भाषा, गणित व अन्ग्रेजी के लिए रखना है। बच्चों के मूल्यांकन की समस्त जानकारी रखते हुए विद्यालय में शैक्षिक लक्ष्य की सम प्राप्ति करने के लिए टी एल एम व गतिविधि आधारित शिक्षणकार्य करवाना है। खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय वरिष्ठ सह समन्वयक दिनेश त्रिपाठी, सह समन्वय कमलानन शुक्ला,मारकण्डे त्रिपाठीऔर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक रंजीत वर्मा हेमन्त तिवारी डीआरपी अजय कुमार सिंह,अश्वनी कटियार, बीआरपी शशांक शेखर तिवारी, कृष्णपाल सिंह चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पाण्डेय मौजूद रहे।