बदबूदार चावल मिलने पर हंगामा
जागरण संवाददाता, बरगदवा, महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरा में शनिवार को मिड डे मील में बदबूदार चावल मिलने पर बच्चों ने जमकर हंगामा किया और खाना खाने से इन्कार कर दिया।
बच्चों ने प्रधानाध्यापिका पर मिड डे मील में मनमानी का आरोप भी लगाया है। नौतनवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपरा में शनिवार को बच्चों को दोपहर में दिए जाने वाला भोजन जब उन्हें परोसा गया, तो बच्चे हंगामा शुरू कर दिए। छात्र बीर बहादुर, कैफ, चंद्रेश, सैफ, खुशी, पूनम, संदीप, रीना, अनू आदि ने बताया कि भोजन मीनू के अनुसार कभी नहीं मिलता।
प्रतिदिन सब्जी व चावल ही मिलता है। रोज की भांति आज भी पुराना व बदबूदार चावल भोजन में मिला था, इसलिए सभी ने भोजन करने से मना कर दिया। रसोइया मंजू ने बताया की जो भी सामग्री भोजन के लिए मिलती है, उसे हम तैयार कर देते हैं। प्राथमिक विद्यालय पिपरा की प्रधानाध्यापिका अनुराधा रानी शनिवार की सुबह विभागीय बैठक में बीआरसी नौतनवा गई हुई थी।
खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि बच्चों को मिड डे मील में बदबूदार चावल देने की शिकायत मिली तो इसकी जांच कराई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापिका के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।