एबीआरसी के कार्यो की होगी नियमित समीक्षा
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लाक स्तर पर सह समन्वयकों की तैनाती की गई। इन्हें विद्यालयों नियमानुसार पठन-पाठ्न के अनुश्रवण करने की जिम्मेदारी है। इसमें न्यूनतम 60 फीसद का मानक तय है। अनेकों अभी निर्धारित मानक से पीछे है। ऐसे में इन पर कार्रवाई संभव है। प्रतिदिन विद्यालयों में अनुश्रवण करना है इसकी सूची सह समन्वयकों से ली जा रही है। खलीलाबाद के एबीआरसी ने अपने एक माह के कार्यक्रम की दिनवार सूची बीईओ को सौंपकर मार्गदर्शन लिया। बीएसए ने कहा कि एबीआरसी के कार्य की नियमित समीक्षा की जाएगी।