महिला शिक्षक की ईमानदारी से वापस मिले रुपये व जेवर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : गगहा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर कार्यरत महिला शिक्षक की ईमानदारी से एक दंपती को बस में छूटा पैसा व जेवर मिल गया।
गगहा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगहा में कार्यरत लक्ष्मी स्कूल समाप्त होने के बाद रोडवेज की बस से गोरखपुर लौट रही थीं। उनके बगल में एक दंपती बैठा था। लक्ष्मी के अनुसार उनका पैर पोलियोग्रस्त है, जिसके कारण देवरिया बाईपास से पहले ही सीट से उठ जाती हैं। रुस्तमपुर में जैसे ही वह सीट से उठीं, उन्हें लेडीज हैंडबैग दिखा। उसमें दो-दो हजार के नोट व जेवर नजर आ रहे थे। लक्ष्मी ने अन्य यात्रियों से पूछा और बैग अपने पास ले लिया। हालांकि कुछ लोगों ने इस मामले में न पड़ने की सलाह दी लेकिन लक्ष्मी ने कहा कि वह बैग वापस करेंगी। एक यात्री ने बताया कि जिसका बैग छूटा है, उनके जानने वाले हैं। उन्होंने फोन पर किसी के जरिए बैग मिलने की जानकारी दी। लक्ष्मी देवरिया बाइपास पर न उतरकर सीधे पैडलेगंज आ गईं। काफी देर इंतजार के बाद वह यात्री वहां पहुंचे, जिनका बैग छूटा था। महिला शिक्षक उन्हें बैग देने के बाद ही वहां से घर गईं।