नवीनीकरण के लिए डीएम से अनुदेशकों ने लगाई गुहार
जासं, सिद्धार्थनगर : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर नवीनीकरण की मांग किया है। जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों का नवीनीकरण न होने से लोगों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। नवीनीकरण 15 जून के पहले होना चाहिए, वह अब तक नहीं हो पाया है। संघ के जिलाध्यक्ष माहेश्वरी पाठक ने बताया कि नवीनीकरण न होने के कारण मानदेय नही मिल पा रहा है। जनपद में कार्यरत अनुदेशकों का नवीनीकरण जून माह में ही होना चाहिए था लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक नहीं हो पाया है। जबकि अन्य जिलों में हो चुका है। कार्यरत लगभग तीन सौ अनुदेशक ऊहापोह की स्थिति में है। जबकि शासन का निर्देश है कि 15 जून तक नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए।
जिला महासचिव शशिकांत पांडेय ने कहा कि एक माह पूर्व ही नवीनीकरण हो जाना चाहिए। इस अवसर पर रवि प्रकाश ओझा, गुलाब चंद यादव, अर¨वद गुप्ता, रितेश यादव, मधुकर मंजुल, संजय कुमार, सीमा मौर्या, अनुराधा मिश्र, शम्भू गुप्ता, हरिश्चन्द्र यादव, भानुप्रताप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।