स्कूल में कोचिंग नहीं हुई बंद तो सीबीएसई लगाएगा प्रतिबंध
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन स्कूलों के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है, जो अपने परिसर में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से कक्षाएं चलाते हैं। इन स्कूलों में कोचिंग बंद नहीं की गई तो सीबीएसई उन पर कड़े प्रतिबंध लगाएगा। ऐसे स्कूलों के मान्यता प्रत्याहरण तक की कार्रवाई हो सकती है। गोरखपुर जिले में भी करीब 10 ऐसे विद्यालय हैं, जो धड़ल्ले से अपने परिसर में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी कराते हैं।
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से स्कूलों को जारी चेतावनी में कहा गया है कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल अपने भवन या परिसर का इस्तेमाल किसी भी कामर्शियल प्रयोग के लिए नहीं कर सकते हैं।
सीबीएसई के पास इस बात की शिकायत पहुंची है कि कई स्कूल अपने यहां इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से कक्षाओं का संचालन करते हैं। ऐसे स्कूल अपनी फीस में इन कक्षाओं का शुल्क भी जोड़कर वसूल करते हैं। ऐसा करना सीबीएसई के संबद्धता नियमों के विपरीत है।