बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने के बाद सतीश द्विवेदी के जनपद में प्रथम आगमन पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय रेस्ट हाउस में मिलकर उन्हें फूलमाला पहनाकर तथा बुके भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।
शिक्षा तथा शिक्षक समस्याओं से सम्बंधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर उसके निदान का आग्रह किया। मंत्री ने भी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए एक सप्ताह बाद पुन: मिल बैठकर समस्या व उसके निदान पर विस्तार से चर्चा करने के उपरान्त शीघ्र स्थायी समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष डॉ. अरुणोन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति, तथा पदोन्नति, व समायोजन के माध्यम से प्रत्येक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व कम से कम तीन सहायक अध्यापक की व्यवस्था किए जाए।