बदहाल व्यवस्था, बेबस बच्चे, शिक्षक उदासीन
समय- 10. 39 बजे
स्थान- प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा
फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में 132 बच्चों का नामांकन हुआ है, जिसमें 90 बच्चे मौजूद थे। स्कूल में सात शिक्षक तैनात हैं। यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह गौतम निलंबित चल रहे हैं। उनका चार्ज अर्चना पाठक के पास हैं, लेकिन वह विद्यालय में मौजूद नहीं थी। साथी शिक्षकों ने बताया कि वह मीटिंग में गई हैं। सहायक अध्यापक विनीता नायक दो वर्ष से अवैतनिक अवकाश पर हैं। वहीं शिक्षक रमेश पांडेय विद्यालय में नहीं मिले। आयुषी श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय व शोभा गुप्ता अपने कमरों में बच्चों को पढ़ा रहे थे। रसोइया बच्चों के पढ़ने वाले कमरें में भोजन बना रही थीं। विद्यालय में बिजली की व्यवस्था है, लेकिन कमरों में पंखा नहीं लगा है।
दैनिक जागरण