आंगनबाड़ी केंद्र पर उल्टा फहराया तिरंगा
जागरण संवाददाता, मिठौराबाजार, महराजगंज : स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के जगदौर टोला शिकारगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्टा ध्वज फहराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी तब हुई जब ग्राम के रोजगार सेवक ने उल्टे तिरंगे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देर शाम को सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया । प्रशासन के संज्ञान में आते ही सोशल मीडिया यूजर ने फोटो वाली पोस्ट को डीलीट कर दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदौर टोला शिकारगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया गया । देर शाम जब ग्राम रोजगार सेवक ने कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो उल्टा झंडा देख लोगों ने विरोध जताते हुए इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी। जिला विकास अधिकारी व प्रभारी बीडीओ मिठौरा जगदीश त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को उलटा फहराना गंभीर है। मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
परतावल : परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनकटिया तिवारी में उल्टा झंडा लहराने का मामला प्रकाश में आया है। वहां उल्टा झंडा लहराता देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डायल 100 व खंड शिक्षाधिकारी को दी। प्राथमिक विद्यालय बनकटिया के प्रधानाध्यापक कमरूद्दीन ने बताया कि उन्होंने झंडा सीधा फहराया था जिसकी फोटो उन्होंने मोबाइल पर खींची हैं। विद्यालय बंद होने व उनके जाने के बाद किसी ग्रामीण ने शरारत कर तिरंगे को उल्टा कर अधिकारियों को सूचित किया है। खंड शिक्षाधिकारी, परतावल श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बनकटिया तिवारी में उल्टा झंडा फहराए जाने की शिकायत पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी की गई है। उल्टा झंडा फहराने को लेकर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।