स्कूल के पास संचालित शराब भठ्ठी, डीएम को पत्र
जासं, कोल्हुई, महराजगंज: न्यायालय और शासन के स्पष्ट निर्देश की धज्जियां आबकारी विभाग किस तरह उड़ा रहा है। इसका उदाहरण कोल्हुई कस्बे में बृजमनगंज रोड पर एक विद्यालय के पास खुली सरकारी शराब की दुकान है। जहां देसी , अंग्रेजी और बीयर सब एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। जिसने लोगों का जीना व छात्रों की शिक्षा तबाह कर दी है। देर रात शोर और अश्लीलता पूर्ण संवाद विवाद का केंद्र बना है। सबसे बड़ी बात यह है कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, विद्यालय से दुकान की दूरी पांच सौ मीटर होनी चाहिए। उससे भी मजेदार बात यह है कि जो दूरी लोक निर्माण विभाग सत्तर मीटर बताया है। वहीं दूरी एक आरटीआइ के जवाब में आबकारी विभाग ने एक सौ तीन मीटर बताया है। जिससे आबकारी विभाग के जवाब से लोक निर्माण विभाग हतप्रभ है। कस्बे के रवि उपाध्याय, बकरीदन खान, किशोरी लाल गुप्ता, तिलक प्रजापति, अवधेश वर्मा, अजय कुमार जायसवाल, फारुख खान, पीर मोहम्मद खान समेत दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी महराजगंज से तत्काल शराब की भट्ठी हटाने की मांग की है। जिला आबकारी अधिकारी महराजगंज राकेश सिंह ने बताया कि कोई भी दुकान मानक के अनुरूप ही चलेगी। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।