प्रेरणा एप को लेकर एमएलसी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग किया है कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति प्रेरणा एप्प से न लेकर कार्यालयी निरीक्षण व्यवस्था को दुरस्त कर बेसिक शिक्षा में सुधार लाया जाय।
बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनय कांत मिश्र, अभय कुमार सिंह, वकील प्रसाद, रामानुज पांडेय, राम राज पांडेय आदि पदाधिकारियों की मांग पर एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र में कहा है कि प्रेरणा/सेल्फी एप्प के माध्यम से प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थित लिए जाने का निर्णय लिया गया है। कुछ लापरवाह शिक्षकों के कारण पूरे शिक्षक समुदाय के निष्ठा पर संदेह करना उचित नहीं है। शिक्षण कार्य भयमुक्त वातावरण में नहीं कराया जा सकता है। महिला शिक्षिकाओं व अवयस्क बालिकाओं की लाखों फोटो प्रत्येक दिन नेट पर लोड करना एक तरह से निजिता का हनन है। सरकार ग्रामीण क्षेत्र के समस्त कार्य इन्ही शिक्षकों से करा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्वीकार किया है कि अन्य कर्मचारियों से बेहतर कार्य शिक्षक करते हैं। इसलिए शिक्षकों को अन्य कार्य से मुक्त रखते हुए शिक्षण कार्य कराया जाय। निश्चित ही बेसिक शिक्षा में सुधार आएगी।