फर्जीवाड़े की जांच में कमियां खोज रही एसटीएफ
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े की जांच कर चुके बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई में अब एटीएफ गोरखपुर यूनिट कमियां खोज रही हैं। पांच दिन पहले बेसिक शिक्षा कार्यालय से कब्जे में लिए गए दस्तावेज को खंगाला जा रहा है। नए सिरे से जांच होने में महकमे में खलबली मच गई है। फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों के होश उड़ गए हैं । साथ नौकरी के दौरान फर्जी प्रमाण को संलग्न करने वालों के भी घबराए नजर आ रहे हैं । कई शिक्षक स्कूल जाने की बताए बेसिक शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। करीबी लोगों के सहारे एटीएफ की जांच प्रगति के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं । पांच दिन पूर्व एसटीएफ सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में जांच के सिलसिले में बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंची थी। फर्जी नियुक्ति में बर्खास्त करीब 40 शिक्षकों का पूरा ब्यौरा और मुकदमे की कापी लेकर साथ चली गई। 2010 के बाद से अब तक तैनात शिक्षकों की सूची के साथ ही आगरा सहित पांच विश्वविद्यालय से पास आउट कर चुके शिक्षकों का रिकार्ड तलब किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व में किए जांच व कार्रवाई को एसटीएफ अब नए सिरे से खंगाल रही है। इन फर्जी शिक्षकों के माध्यम से एटीएफ नए सिर से फर्जीवाड़े के पर्दाफाश में जुटी है। अंक पत्रों के साथ ही प्रमाण पत्रों की जांच हो रही। इसके साथ ही फर्जीवाड़े में अधिकारी द्वारा पर्याप्त कार्रवाई की गई की नहीं इसकी भी पड़ताल चल रही है। एसटीएफ की जांच से कर्मचारी से लेकर अधिकारी, शिक्षकों के भी होश उड़े हुए हैं। एसटीएफ प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि कब्जे में लिए गए दस्तावेज को फिर से खंगाला जा रहा है।