आज दिनांक 31 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज की एक आवश्यक बैठक सदर बीआरसी में हुई। बैठक में प्रेरणा ऐप के माध्यम से ली जाने वाली उपस्थिति का विरोध किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा की प्रेरणा ऐप का प्रयोग करके शासन द्वारा शिक्षकों को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही इससे निजता भी प्रभावित होगी।
ऐसी स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन सभी शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपस्थित होकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस मनाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री केशव मणि त्रिपाठी ने किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर अभय कुमार दुबे, सीताराम जायसवाल, अरविंद कुमार गुप्त, बैजनाथ सिंह ,हरीश शाही, राघवेंद्र नाथ पांडे, घन प्रकाश त्रिपाठी अलाउद्दीन खान प्रद्युम्न सिंह आनंद पाल गौतम नंद लाल यादव रामसमुझ मौर्य गोपाल पासवान धनु चौहान लाल बिहारी हरिश्चंद्र चौधरी मनौवर अली अनूप कुमार राजू सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
