वाहनों में ठूसे जा रहे कान्वेंट स्कूल के बच्चे, प्रशासन मौन
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के निजी स्कूलों में कमाई का खेल बच्चों की जान पर बन रहा है। इसका नजारा स्कूल वाहनों को देखकर मिलता है। जिसमें क्षमता से तीन गुना अधिक तक बच्चों को लादकर उनके घरों से स्कूल और स्कूल से घरों तक ले जाया जाता है। इसके बाद वाहन चालक अपनी फुल रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरते हैं। क्षेत्र के समरधीरा चौराहे, रानीपुर, मोहनापुर व ताल्हि में इन दिनों इसी तरह का नजारा देखना आम बात है। किराए के नाम पर मोटी रकम ऐंठने के बाद भी स्कूल प्रबंध द्वारा खटारा टेंपों में भूसे की तरह ठूंस-ठूंसकर बच्चों को भरा जाता है।। बेहतर शिक्षा के नाम पर अभिभावकों को ठगा जा रहा है। इस बावत उपजिलाधिकारी फरेंदा आरबी सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।