पुस्तकालय भवन पर अनुदेशकों का धरना
जागरण संवाददाता, महराजगंज: नवीनीकरण के लिए साक्षात्कार कराने जाने के फैसले से नाराज अनुदेशकों ने मंगलवार को पुस्तकालय भवन पर प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी अनुदेशक साक्षात्कार से दूर रहे। डीएम की ओर से गठित कमेटी के सामने एक भी अनुदेशक साक्षात्कार के लिए नहीं पहुंचा। साक्षात्कार का समय खत्म होने के बाद शिक्षक स्कूल में पढ़ाने जाने की तैयारी कर रहे हैं।महराजगंज जिले में नियुक्त 340 अनुदेशक का इस वर्ष नवीनीकरण होता है। इस बार डीएम ने अनुदेशकों के नवीनीकरण के लिए साक्षात्कार की व्यवस्था करते हुए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दिया। जिसमें डायट प्राचार्य, डीआइओएस व बीएसए को शामिल किया गया। साक्षात्कार की जानकारी होते ही अनुदेशकों ने हंगामा शुरू कर दिया। साक्षात्कार के लिए बीएसए ने सभी अनुदेशकों को पुस्तकालय भवन पर बुलाया था। मंगलवार को भारी संख्या में अनुदेशक पहुंचे और साक्षात्कार का विरोध किया। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष वरूण पटेल ने कहा कि तीन दिन तक साक्षात्कार होना था लेकिन अनुदेशकों ने साक्षात्कार का बहिष्कार किया।