प्रमाणपत्र के लिए कालेजों का चक्कर लगा रहे बीटीसी प्रशिक्षु
जागरण संवाददाता , निचलौल , महराजगंज : बीटीसी वर्ष 2015 बैच के प्रशिक्षुओं ने जिला डायट प्राचार्य को शिकायती पत्र भेजकर 2018 में ही परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अबतक अंकपत्र व प्रमाणपत्र न मिलने की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। दिए गए शिकायती पत्र में बीटीसी प्रशिक्षु अपूर्वा, रानी पासवान , शौर्या, मंजूषा, दीपलाल मोदनवाल ,पवन कुमार प्रजापति, संदीप कुमार, अनुराग पटेल, निक्की, रिशु मिश्र ने लिखा है कि वर्ष 2015 बैच के सभी बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण वर्ष 2018 में ही समाप्त हो चुका है। हम सभी की अंतिम सैमेस्टर की परीक्षा 22 सितम्बर 2018 को ही समाप्त हो चुकी है। अब तक सिर्फ प्रथम व द्वित्तीय सैमेस्टर का ही अंकपत्र प्राप्त हुआ है। तृत्तीय व चतुर्थ सैमेस्टर का अंकपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि अन्य जिले के सभी प्रशिक्षुओं को अंक पत्र व प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है ।