शिक्षा विभाग का कायाकल्प करना प्राथमिकता
जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : इटवा विधायक व प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी का गुरुवार को डुमरियागंज में जगह-जगह स्वागत किया गया। मंत्री बनने के बाद गृह जनपद में उनके प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं की भीड़ अभिनंदन के लिए उमड़ पड़ी।
जनपद की सीमा महुआरा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दोपहर से ही उनका इंतजार कर रहे थे। सायं करीब चार बजे जैसे ही वह सीमा पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला से लादकर दिया। योगी-मोदी, जिंदाबाद के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। फिर बेवा होते हुए काफिला हल्लौर पहुंचा, जहां पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बीएसए राम सिंह, बीइओ चंद्रभूषण पाण्डेय, नसीम अहमद, मिर्जा महबूब हसन, आबिद रिजवी आदि शिक्षक समाज ने स्वागत किया। बैदौला में अमरनाथ चौबे उर्फ संजय चौबे, शुभम त्रिपाठी आदि कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। भाजपा कार्यालय के बाद डुमरियागंज मंदिर चौराहे पर विधायक राघवेन्द्र सिंह, कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। संबोधन में मंत्री डा. द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा विभाग का कायाकल्प करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने का प्रदेश बनाने हेतु वह चौबीस घंटे सेवा देंगे। राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग जैसा महत्वपूर्ण मंत्रलय मिलना पूरे जनपद के लिए सौगात है। अशोक अग्रहरि, मधुसूदन अग्रहरि, राजू श्रीवास्तव, राजू पाल, लवकुश ओझा, रमेश पाण्डेय, अजय पाण्डेय, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, राम प्रकाश गौतम, अजय गुप्ता, कसीम रिजवी, कैफी रिजवी, शंभू अग्रहरि, पंकज पाण्डेय, संतोष अग्रहरि, अजीत अग्रहरि, हरिशंकर त्रिपाठी, मोहन मिश्र, गजेन्द्र, राम प्रकाश, ललाऊ पाण्डेय, रामदेव गुप्ता, सुगंध अग्रहरि, राजमणि, लालजी शुक्ला, कमलेन्द्र त्रिपाठी, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
बैदौला में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी को माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्तागण