एक हजार महीना पाएंगे आठवीं के बच्चे
जासं., गोरखपुर : सरकारी, अशासकीय, स्थानीय निकाय व परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ने वाले बच्चे अगले चार साल तक एक हजार रुपये महीना प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा में बैठने के लिए उनके अभिभावक की आय डेढ़ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
राजकीय जुबिली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नंद प्रसाद यादव ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के एनटीएसई प्रभारी जयदीप सहाय से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2019 के फ्रेश सफल परीक्षार्थी व 2018, 2017 तथा 2016 के सफल अभ्यर्थी एनएसपी 2.0 पर अपना डाटा अपलोड करा दें।
एनटीएसई के लिए भी आवेदन 30 तक: राजकीय जुबिली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एनटीएसई) के लिए भी आवेदन 30 सितंबर तक किया जा सकता है। इसकी परीक्षा भी तीन नवंबर को होगी।