चार साल बाद भी अधूरा पड़ा राजकीय विद्यालय नरायनपुर
जागरण संवाददाता, मथौली बाजार, कुशीनगर : मोतीचक विकास खंड के नरायनपुर में वर्ष 2015-16 में लगभग 69 लाख की लागत से एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण शुरू हुआ, पर विभागीय अधिकारियों, कार्यदायी संस्था व ठेकेदार की उदासीनता के कारण चार वर्ष बाद भी विद्यालय का निर्माण पूरा नहीं हो सका।
वर्ष 2018-19 में कक्षा नौ में 11 बच्चों का नामांकन हुआ तो भवन के निर्माण न होने की स्थिति में बगल स्थित जूनियर विद्यालय के एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष में पढ़ाई शुरू की गई। अब दूसरे सत्र 2019-20 में अब तक 6 बच्चों का नामांकन हो चुका है। विद्यालय में शौचालय, कक्ष के फर्श, जंगले, फाटक आदि का निर्माण अब तक नहीं हो सका।
अभी तक विद्यालय विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है। प्रभारी प्रधानाचार्य विनय कुमार पांडेय ने कहा है कि हमारे पास मानव संसाधन व भौतिक संसाधन दोनों का अभाव है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक उदयप्रकाश मिश्र ने कहा है कि भवन व फर्नीचर के लिए 69 लाख की कुल लागत तय है, जिसमें 40 लाख रिलीज कर दिया गया है, बाकी धनराशि भी शीघ्र आ जाएगी।