तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संघ ने भरी हुंकार
जासं, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनरायन गुट) की सिद्धार्थनगर इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। साथ ही मांगे न माने जाने पर विधानसभा घेराव की बात भी कही गई। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त असहायिक (वित्तविहीन) विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को उचित मानदेय देने व पच्चीस वर्षों से तदर्थ शिक्षक के रूप में कार्यरत सभी का अविलम्ब विनियमतीकरण कराये जाने की मांगो संबंधित ज्ञापन देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चेतनरायन सिंह व संघ के संरक्षक राज बहादुर चंदेल द्वारा सरकार द्वारा मांगों के संबंध में कई बार वार्ता की गई आश्वासन के बावजूद सरकार अभी तक वादा खिलाफी कर रही है। अगर सरकार तीन दिनों के भीतर समस्याओं का निस्तारण नहीं करेगी तो संघ की सिद्धार्थनगर इकाई आगामी 29 तारीख को विधानसभा का घेराव करते हुए सरकार के विरूद्ध आन्दोलन करने को विवश होगा।