एक सितंबर से चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम
जासं, महराजगंज: भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है। अब फिर जिले में एक सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल ने अपने कक्ष में एसडीएम की बैठक कर आयोग की गाइड लाइन की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूची का 1 जनवरी 2019 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदेय स्थलों पर दावे और आपत्तियों से संबंधित फार्म छह, छह ए, सात, आठ, आठ क प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की नियुक्त की जाएगी।