अटेवा चलाएगा हस्ताक्षर अभियान
जासं, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निरंतर आंदोलन चला रहे अटेवा संगठन ने अब हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की है। नई पेंशन का विरोध व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संगठन व्यापक स्तर पर पेंशन विहीन साथियों से हस्ताक्षर कराकर ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजेगा। जिसकी कड़ी संगठन बैठक भी आयोजित करेगा, जिसमें अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी। अटेवा जिलाध्यक्ष जर्नादन शुक्ला व सदस्य पवन कुमार ने बताया कि संगठन बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रहा है। 20 अगस्त को डुमरियागंज बीआरसी प्रांगण में दो बजे संगठन की बैठक होगी, जिसमें अभियान के बारे में विचार विमर्श एवं अगली रणनीति तय की जाएगी। नई पेंशन के विरोध में संगठन हर स्तर पर संघर्ष करेगा।