बीएसए ने तीन शिक्षकों का रोका वेतन
संसू, बलरामपुर: बिना सूचना स्कूल से गायब रहने व गलत तरीके से संबद्ध रहने वाले शिवपुरा शिक्षा क्षेत्र के तीन शिक्षकों का वेतन बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद ने रोक दिया है। साथ ही स्पष्टीकरण तलब करते हुए सेवा समाप्ति की चेतावनी दी है। बीएसए ने बताया कि 24 अगस्त को ग्रामीणों ने प्रावि.भवनियापुर के बंद होने की सूचना दी। जिस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक गिरजेश तिवारी ने अचानक तबीयत खराब होने के चलते स्कूल बंद करने की बात कही थी। प्रावि बरहवा नवीन के प्रधानाध्यापक राजेश्वर 20 मई से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। जबकि वेतन के लिए उपस्थिति पत्रक फर्जी तरीके से प्रस्तुत करते रहे। प्रावि डबकीपुरवा के सहायक अध्यापक अवनीश शुक्ल प्रावि बरहवा नवीन में संबद्ध हैं, लेकिन संबद्धीकरण का कोई आदेश प्राप्त नहीं है। उसके बाद भी संबद्धता वाले स्कूल से वेतन आहरित कर रहे हैं। तीनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब संतोषजनक न होने पर इनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।