महराजगंज : उ0प्र0प्रा0 शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी के ललकार पर शिक्षकों का 12 सूत्रीय मांगों सहित प्रेरणा ऐप के विरोध में तीसरे दिन के धरने में उमड़ी भारी भीड़
महराजगंज । 12 सूत्रीय मांगों के साथ उ0प्र0प्रा0 शिक्षक संघ ने प्रेरणा ऐप लागू किए जाने के सरकार के निर्णय के विरोध में डीएम कार्यालय के सामने धरना स्थल पर आज पुन: धरना देना प्रारम्भ कर दिया है। सरकार की नीतियों के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ की अगुवाई में जनपद के समस्त शिक्षक जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । संगठन के नेताओं ने सरकार पर दमनकारी नीतियों को लागू करने का आरोप मढ़ा है ।
*जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी और जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में प्रांतीय अपील पर धरना दिया जा रहा है । जिले के सभी ब्लाकों के अध्यक्ष - मंत्रियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। एक स्वर में प्रेरणा ऐप के साथ ही लंबित 12 सूत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी। दूरदराज से आए शिक्षकों के चलते धरना स्थल में तिल रखने की जगह नहीं बची है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के बजाए शिक्षकों की छवि धूमिल करने पर लगी है। जिस ऐप का बखान सरकार कर रही है उससे क्रमवार तीन बार में सेल्फी देने पर काफी समय का नुकसान होगा और शिक्षण शैक्षणिक कार्य प्रभावित होगा।*
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, अभय दूबे और संजयमणि त्रिपाठी सहित तमाम *शिक्षक नेताओं का कहना है कि सरकार जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रतिदिन एक नया नियम और बहाना बना रही है। मांग पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेश चिकित्सा, वेतन क्रम 17140 व 18150 की विसंगतियों को दूर किये जाने सहित तमाम मुद्दे बरकरार हैं। साथ ही यह भी बताया कि पूरे प्रदेश को अंतर्जनपदीय तबादला के लिए भी खोला जाए। नेताओं ने एक स्वर से कहा कि जब तक सभी शिक्षकों के समस्याओं का निदान नहीं होता है, तब तक जिले के शिक्षक प्रेरणा ऐप का जोरदार विरोध करेंगे।*
डीएम कार्यालय के सामने धरना स्थल पर आयोजित शिक्षक महासंघ के सभी घटक परिषदीय प्राथमिक, माध्यमिक, उर्दू अरबी मदरसा, अनुसूचित जाति समाज कल्याण और संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों सहित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग कर रहा है। *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने बताया कि लंबित समस्याओं को लेकर दोपहर 2 से 5 बजे तक धरना दिया जायेगा। इसके बाद माननीय जिलाधिकारी को सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपेंगे।* आप सबकी जानकारी के लिए बता दें कि निर्धारित समयानुसार 5 बजे जिलाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में श्रीनाथधर दूबे जी को शिक्षक महासंघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर ज्ञापन सौंपा गया । उसके उपरांत श्रीनाथधर दूबे ने कहा आप सबकी न्यायोचित मांगों को सरकार तक पहुंचा दी जायेगी ।
धरने में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक नेताओं में जिलाकोषाध्यक्ष मनौवर अली, धनप्रकाश त्रिपाठी, राघवेंद्र पाण्डे, हरिश्चन्द्र चौधरी, कर्मचारी परिषद से श्रीभागवत सिंह, राम सिंह, अशोक राय, विजयकांत सिंह, चन्द्रभान मिश्र, दीपचंद्र त्रिपाठी, राघवेन्द्र पटेल, त्रिभुवन नारायण गोपाल, अखिलेश पाठक, अखिलेश मिश्रा, सीताराम जयसवाल, धन्नू चौहान, अरविंद गुप्ता, राजू सिंह, विरेन्द्र सिंह, गोपाल पासवान, लाल बिहारी, संजय पटेल, सुनील प्रजापति, विश्वनाथ प्रसाद, मिथिलेश सिंह, अतिकुर्रहमान, दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, आनन्द पाल, प्रद्युम्न सिंह, रामसमुझ मौर्या, अश्वनी कटियार, प्रभुनाथ गुप्ता, राकेश कुमार, अलाउद्दीन खांन, अनूप, हरीश शाही, उपेंद्र पाण्डे, देवेन्द्र मिश्रा, धनंजय मणि त्रिपाठी, अमरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, कैलाश पति चौबे, दिनेश त्रिपाठी, निमिषा सिंह, कृष्णा मद्धेशिया, गिरिन्द्रनाथ मिश्र, वन्दना त्रिपाठी, अनूप चौधरी, हिसामुद्दीन अंसारी, टीपी सिंह, इन्दू जयसवाल, माधुरी, खुशबू दूबे, रूचि शर्मा, वीणावादिनी, ममता, मीना और विन्दा आदि ब्लाक अध्यक्षों के साथ ब्लाक मंत्री और तमाम शिक्षक साथी मौजूद हैं। *अभी आगे धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन जारी है.........*