महराजगंज : प्रेरणा ऐप के विरोध में उ0प्र0प्रा0 शिक्षक संघ के बैनर तले धरना-प्रदर्शन शुरू, शिक्षकों का हुजूम उमड़ा
महराजगंज । सरकार की मनमानी से प्रेरणा ऐप के विरोध में आज उ0प्र0प्रा0 शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद के समस्त परिषदीय शिक्षक आंदोलित होकर बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर चुके हैं । ऐप को निजता का हनन और शिक्षकों की गरिमा को कलंकित करने वाला बताते हुए नारेबाजी करते हुए, प्रेरणा गो बैक के नारे गुंजायमान हैं।
धरने को सम्बोधित करते हुए *जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति लेना न सिर्फ शिक्षकों की निजता का हनन है। बल्कि शिक्षकों की गरिमा को कलंकित करने की सोची समझी साजिश के साथ ही सूबे के बेसिक शिक्षा विभाग को नीजिकरण करने की साजिश चल रही है ।*
*उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक समाज को प्रेरणा ऐप से उपस्थिति जांचने पर आपत्ति नहीं है। बल्कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में वर्णित सभी प्राविधानों को लागू करने के बाद उपस्थिति जांचने के किसी भी तौर तरीके के लिए प्रतिबद्ध हैं । परन्तु अन्य विभागों को जो सुविधाओं और छुट्टियां दी जाती हैं वह हम शिक्षकों भी चाहिए।*
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम पांच शिक्षक एवं एक प्रधानाध्यापक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विषवार शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता एक प्रधानाध्यापक सहित होनी चाहिए। विद्यालय में हैंडपंप, शौचालय, किचेन, वायरिंग, बाउंड्रीवाल, सहित आधारभूत ढांचे में सुधार, समस्त शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्णयता मुक्त किया जाए। शिक्षकों को जल्द से जल्द पदोन्नति देते हुए पुरानी पेंशन भी सरकार दे जो हमारा हक है। न्यूनतम वेतन 17,140 और 18,150 सहित अन्य लंबित 12 सूत्रीय मांगो को पहले निस्तारित किया जाए। इसके बाद चाहे तो सरकार उपस्थिति जांच लें उनका स्वागत है।
*जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्रा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को प्रयोगशाला बना दिया गया है। शिक्षक बहुउद्देशीय कर्मी हो गए हैं। बडे़-बड़े पूंजीपतियों के हितों के संवर्द्धन के लिए, बुनियादी शिक्षा के निजीकरण के लिए सरकार पृष्ठभूमि तैयार कर रही है। इसे संगठन किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगा।*इस अवसर जिलाकोषाध्यक्ष मनौवर अली, धनप्रकाश त्रिपाठी, अभय दूबे, राघवेंद्र पांडे, प्रद्युम्न सिंह, प्राइमरी के मास्टर के एडमिन चन्द्रभान प्रसाद, अखिलेश पाठक, अखिलेश मिश्रा, धन्नू चौहान, सीताराम जयसवाल, हरिश्चन्द्र चौधरी, अरविन्द गुप्ता, उपेंद्र पाण्डे, हरीश शाही, अलाउद्दीन खां, अनूप, संजयमणि त्रिपाठी सहित तमाम जनपद के सभी शिक्षक मौजूद हैं। आप सबकी जानकारी के लिए बता दें कल 13 सितम्बर 2019 को भी धरना प्रदर्शन चलेगा जिसमें जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन शासन को जायेगा जिसमें जनपद के एक-एक शिक्षक की उपस्थिति प्रार्थनीय है, अभी आगे धरना-प्रदर्शन जारी है........*