तीन दिन पड़ताल के बाद केंद्रीय टीम रवाना
संसू, भोगांव: जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्र अनुष्का पांडेय की संदिग्ध मौत की हकीकत जानने के लिए पहुंची केंद्रीय टीम तीसरे दिन जांच पड़ताल के बाद रवाना हो गई। टीम ने विद्यार्थियों व स्टाफ से घटना को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी। टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय समिति को देगी। इसके बाद विभागीय जांच का दायरा आगे बढ़ेगा।
स्थानीय जेएनवी में 16 सितंबर को 11वीं की छात्र अनुष्का पांडेय की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। घटना में नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद सोमवार की देर शाम नवोदय विद्यालय समिति के चंड़ीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय की अपर आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने नवोदय में आकर कारणों की पड़ताल शुरू की। टीम ने पुलिस जांच की प्रगति जानने के बाद स्कूल में जाकर स्टाफ से अपने सवालों का जवाब मांगा। इसके बाद 11वीं के विद्यार्थियों से छात्र अनुष्का के संबंध में गहन जानकारी जुटाई। घटना का समय, उसके बाद अस्पताल ले जाने में की गई कार्रवाई, परिजनों को सूचना, वार्डन से छात्र के व्यवहार आदि तथ्यों की जानकारी जुटाई। टीम के सवालों से वार्डन व पूर्व वार्डन व व्यायाम शिक्षिका को भी दो चार होना पड़ा। पूछताछ की प्रक्रिया बंद कमरे में पूरी कर केंद्रीय टीम ने गोपनीयता बनाए रखने की हिदायत दी। बुधवार की सुबह टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई। तीन सदस्यीय टीम विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर नवोदय विद्यालय समिति को सौपेंगी। केंद्रीय टीम के सख्त रूख के बाद स्टाफ व विद्यार्थियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
एसटीएफ ने जुटाई जानकारी
अनुष्का की मौत की जांच मिलने के बाद बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की आगरा इकाई ने यहां आकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसटीएफ की टीम नेतृत्व कर रहे सीओ श्यामकांत के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर हरीश वर्धन, एसआइ मानवेंद्र सिंह ने मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर पहुप सिंह से सिलसिले वार जानकारी ली। टीम ने अब तक की जांच का ब्योरा जुटाने का प्रयास किया। एसटीएफ जल्द ही नवोदय विद्यालय जाकर घटना के संबंध में आवश्यक पड़ताल कर सकती है। नवोदय विद्यालय प्रशासन को फिलहाल एसटीएफ के मूवमेंट की जानकारी नहीं दी गई है।