बी आर सी नौतनवा पर प्रेरणा एप के विरोध में एवं 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीआर सी पर गरजे शिक्षक
नौतनवा ब्लाक के रतनपुर वी आर सी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक 12 सूत्रीय मांगो के साथ प्रेरणा एप के विरोध में एक दिवसीय जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उनकी माँग है कि प्रेरणा एप लागू न हो, पुरानी पेंशन बहाल हो, हर विद्यालय में न्युनतम पांच अध्यापक हो, लिपिक हो, मूलभूत सुविधा हो , सवीलियन हटाया जाए ।
अपने सम्बोधन में ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सरकार प्रेरणा एप जैसे तुगलकी फरमान को वापस ले और हमारी 12 सूत्रीय मांगो को पूरा करे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्दीडाली के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार गौतम ने किया।
इस अवसर पर मंत्री मनौवर अली, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद, सूर्यकान्त मणि त्रिपाठी, मारकण्डेय त्रिपाठी, सुनील शुक्ला, कमलानन्द शुक्ला, माधुरी, दुर्गेश, दिनेश यादव, अर्चना, अभिनव पटेल, सुनीता, मणिशंकर, रामअवध यादव, श्रदानन्द, विक्रम प्रसाद, गोविन्द साहनी राकेश कुमार बाल्मीकि मार्कण्डेय त्रिपाठी रुचि शर्मा अनीता कुमारी शिल्पी कुशवाहा इंदु जायसवाल दुलारमती सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।